(विकासनगर)कर्मकार बोर्ड साइकिल घोटाले की सीबीआई जांच कराये सरकार:मोर्चा

  • 05-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। जन संघर्ष मोर्चा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के साइकिल घोटाले की जांच के मामले में कमिश्नरी जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि यह सरकार का सराहनीय कदम है, लेकिन यह कदम नाकाफी है। कहा कि इस मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष की सरपरस्ती में कर्मकार कल्याण बोर्ड ने लगभग 150 करोड़ रुपए की खरीद की, जिसकी खरीद एवं वितरण के बारे में कुछ अता-पता नहीं है। वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2021 तक 81173 लोगों को स्किल करने के नाम पर 33.77 करोड रुपए के भुगतान किए गए। कहा कि लगभग 100 करोड़ रुपए मूल्य की घटिया साइकिल, वेल्डिंग मशीन, टूल किट, सोलर लालटेन, छाते और अन्य सामान की खरीद की गई। इसके अलावा लगभग 3.25 लाख खाद्यान्न किट कोरोना के समय लगभग 35 करोड़ रुपए में खरीदी गई। नेगी ने कहा कि इसी क्रम में कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से करोड़ों रुपया एक मेडिकल कॉलेज एवं अन्य प्राइवेट अस्पतालों को इलाज के नाम पर बंदरबांट किए जाने का मामला हमेशा चर्चाओं में रहा है। नेगी ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व अमित जैन मौजूद थे 7




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment