(विकासनगर)कलस्टर सुनीता अध्यक्ष व सविता सचिव बनी
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,03 दिसंबर (आरएनएस)। कालसी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत खाड़ी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत गठित किये गये महिला समूहों ने कलस्टर का गठन किया है। जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर सुनीता को चुना गया है। धनपऊ के मिलन केंद्र में रविवार को आयोजित बैठक में कोषाध्यक्ष पद पर प्रमिला, सचिव पद पर सविता बुककीपर पद पर ऋतु को चुना गया है। विकासखण्ड कालसी से कलस्टर का गठन कर आये आईपीआरपी रेखा देवी,कॉ-ऑडिनेटर नरेन्द्रदत्त ने सरकार की ओर से चलायी जा रही महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी। कहा कि समूह के माध्यम से जुड़ी महिलायें कलस्टर के माध्यम से समूहों के तहत विभिन्न योजनाओं को चलाकर स्वरोजगार के जरिये अपनी आर्थिक स्थिति अधिक से अधिक मजबूत कर सकती हैं। बैठक में राधा रानी, विनीता, सविता, हष्णा, पिंकी, रिंकी, गीता, ऋतु, जगो, शीला देवी, सुनीता, रोशनी, अनिता, नीता, ववली आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...