(विकासनगर)काली माता मंदिर इंद्रोली में दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

  • 01-Jun-25 12:00 AM

विकासनगर,01 जून (आरएनएस)। जेठ माह के तीसरे रविवार को इंद्रोली और जाड़ी स्थित जौनसार बावर की ईष्ट देवी मां काली के मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इंद्रोली मंदिर में कंधाड़ गांव की ध्याटुडिय़ों (महिलाओं) ने भंडारा दिया जबकि इंद्रोली गांव की ध्याटुडिय़ों ने काली माता को धूप अर्पित की। चकराता क्षेत्र के इंद्रोली और जाड़ी गांव में मां काली के पौराणिक मंदिर हैं। जेठ माह में आने वाले हर रविवार को मंदिर में मां काली की पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है। इन मंदिरों के प्रति लोगों की आपार आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार रात से ही भक्तों ने इंद्रोली गांव में आना शुरू कर दिया था। सुबह तक सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। माता के भक्तों ने कतारों में लग कर मत्था टेक सुख समृद्धि की मन्नते मांगीं। दूसरी जाड़ी स्थित मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। जेठ माह में आने वाले सभी रविवार को श्रद्धालु मंदिर आते रहेंगे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पारंपरिक प्रसाद के तौर पर गुड़, आटा व चांदी के छत्र चढ़ाकर आने वाली फसल की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पुजारी प्रेम दत्त जोशी, भंडारी खजान सिंह, वजीर टीकम सिंह, स्याणा शमशेर सिह, ठानी केशर सिह,नरेश रावत, टीकम सिह, देव माली कुंवर सिह, अर्जुन सिंह, तिलक सिंह, आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment