(विकासनगर)कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को खाटवा मंदिर आने का न्योता दिया
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। चकराता के दुर्गम गांव खाटवा स्थित महासू मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर उन्हें गांव आने का निमंत्रण दिया है। मंत्री ने आगामी 25 से 30 अक्तूबर के बीच आने का आश्वासन दिया है। मन्दिर समिति के बजीर राजेन्द्र रावत ने बताया मन्दिर समिति और ग्रामीणों ने देहरादून स्थित महाराज के आवास पर पहुंचे। बताया कि कि तीन वर्ष पूर्व गांव में मंदिर का पुननिर्माण कराया गया था। अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में गांव के स्थित होने से यहां ज्यादा लोग पहुंच भी नही पाते है। उन्होंने मंत्री से गांव आकर महासू महाराज के दर्शन कर उनकी समस्याओं को देखने की बात भी कही है। इस मौके पर देव बजीर राजेन्द्र रावत, देव पुजारी कृपाराम शर्मा, खत स्याणा शुरबीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष क्वासी दिवान राणा, भागीराम, राकेश भटट, विरेन्द्र चौहान, अमित चौहान, श्यामदत्त डोभाल, मुकेश राणा, कुंवर सिंह राणा, मेहन्द्र चौहान, सन्दीप स्याणा आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...