(विकासनगर)कैमाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे

  • 09-Oct-25 12:00 AM

विकासनगर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड चकराता के ग्राम पंचायत कुणा की बैठक में आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जखोली मेला स्थल कैमाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। गुरुवार को प्रधान अमिता पंवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मनरेगा योजना, यूसीसी सहित अनेक योजनाएं के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान ने कहा कि कुणा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जल संरक्षण पर जोर दिया। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी श्याम लाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुंजन, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह पंवार, शैलेन्द्र पंवार, रणेशवर सिंह पंवार, प्रदीप कुमार, कुमदास, जयपाल सिंह, पृथ्वी सिंह, रघुदास, पातीराम आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment