(विकासनगर)कोटी, मंडोली सिमोग मोटर मार्ग बदहाल
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,22 अक्टूबर (आरएनएस)। कालसी ब्लॉक के अंतर्गत कोटि कॉलोनी, मंडोली, सिमोग मोटर मार्ग पर पेंटिंग जगह-जगह उखड़ चुकी है। जिससे मार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे बने हुए हैं। मार्ग पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। जिस पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं दोपहिया वाहन आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लोग चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों सिकंदर, गंभीर चौहान, श्याम सिंह, चतर सिंह आदि का कहना है कि पिछले दो वर्षों से सड़क का यही हाल है, लेकिन लोक निर्माण विभाग इस पर अमल नहीं कर रहा है। बरसात में भी गड्ढों में पानी जमा रहने से कई दोपहिया वाहन चालक धोखा खाकर दुर्घटनाग्रस्त चुके हैं। बताते चलें कि इस मोटर मार्ग से करीब एक दर्जन गांव कोटि, पाटा, लेल्टा, मंडोली, परियाड, सिमोग, टिकरी, कोटा, डिमऊ, कंपाणी, आदि के ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं। वहीं परीयाड गांव के समीप भी सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कोई भी अधिकारी क्षेत्र की सड़कों की सुध लेने को तैयार नहीं हैं। एक बार मोटर पर डामरीकरण हो जाए उसके बाद विभाग फिर कभी मुड़कर सड़क को देखते तक नहीं है, जिसका खमियाजा दुर्घटना के रूप में ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। सिद्धपीठ सिमोग में दशहरे के दिन शिलगुर बिजट महाराज के दर्शन के लिए हज़ारों श्रद्धालु इसी मोटर मार्ग से आवागमन करेंगे। जिनको बदहाल मार्ग पर आवगमन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बरसात के दौरान मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण मार्ग धंस चुका है, जिससे मार्ग संकरा हो चुका है कई जगहों पर मलबा पड़ा है जो अभी तक नहीं हटाया गया है। अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया प्रत्यूष कुमार का कहना है कि मार्ग के सुधारीकरण के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होने पर सुधारीकरण का कार्य किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...