(विकासनगर)कोविड से बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरूरी : डॉ. तिवारी
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,01 जून (आरएनएस)। हरबर्टपुर के आशा वैलनेस अस्पताल की ओर से रविवार को लाखामंडल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में दो सौ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाई वितरित की गई। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को कोराना से बचने की सलाह देते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी। आशा वैलनेस अस्पताल के सीईओ डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना वायरस से होने वाली सांस की बीमारी है। जैसे सर्दी-जुकाम हवा से फैलता है, वैसे ही कोरोना भी हवा के जरिए फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल किए कपड़े, सामान, छूने से, उनके पास बिना मास्क के रहने से भी संक्रमण हो सकता है। उन्होंने बताया कि वायरस के संपर्क में आने के दो से 14 दिन बाद कोरोना के लक्षण दिखने लगते हैं। स्वाद और सूंघने की क्षमता जा सकती है, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। सर्दी, पेट दर्द, उल्टी या दस्त भी हो सकते हैं। कुछ लोगों में केवल कुछ लक्षण ही दिखाई देते हैं, कई बार बिना लक्षणों के भी संक्रमण हो सकता है। सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कोविड से बचाव की जानकारी देते हुए डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि छह माह और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाना ज़रूरी है। जिन लोगों में बीमारी के लक्षण दिखें, उनसे दूरी बनाकर रखें। कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोएं। कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल वाला सैनिटाइजऱ इस्तेमाल करें। दरवाज़े के हैंडल जैसी चीज़ों को, जिन्हें बार-बार छुआ जाता है, साफ करते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनकर जाएं। पैसे जैसी चीज़ों को छूने के बाद सैनिटाइजऱ का इस्तेमाल करें या साबुन से हाथ धोएं।
Related Articles
Comments
- No Comments...