(विकासनगर)क्वांसी में स्वीकृति के नौ साल बाद भी नहीं खुला डिग्री कॉलेज
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,01 जून (आरएनएस)। चकराता ब्लॉक की सात खत के केन्द्र बिन्दु क्वांसी में सरकार द्वारा स्वीकृत डिग्री कॉलेज नहीं खोले जाने से क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए शहरों में जाना पड़ता है। क्वांसी के सबसे करीब का डिग्री कॉलेज चकराता 38 किलोमीटर दूर नवीन चकराता पुरोड़ी में स्थित है, लेकिन यहां छात्र-छात्राओं के रहने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग शहरों के कॉलेज को ही प्राथमिकता देते हैं। स्थानीय नागरिकों ने जल्द ही कालेज न खुलने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...