(विकासनगर)ग्रामीणों ने श्रमदान कर सिंचाई नहर की मरम्मत की
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,08 अक्टूबर (आरएनएस)। सिंचाई के पानी के लिए जूझ रहे व्यास नहरी व हरिपुर के ग्रामीण किसानों ने रविवार को श्रमदान कर व्यास नहरी, हरिपुर नहर की मरम्मत की है। किसान मातवर सिंह, प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, चमन, संतराम, कुंदन सिंह, वीरेंद्र, तुलसी, सियाराम, अजब सिंह, जगत सिंह, विक्रम सिंह आदि का कहना है कि अमलावा नदी से व्यास नहरी व हरिपुर को आने वाली नहर का मुहाना बरसात के समय क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें नहर में पानी नहीं आ रहा है और फसलों के सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। कहा आजकल फसलों को सिंचाई करने की जरूरत है। कहा उन्होंने कहीं बार सिंचाई विभाग अंबाड़ी में जाकर भी इसकी शिकायत की है। बावजूद इसके विभाग ने अभीतक नहर की मरम्मत नहीं की है। इसलिए उन्हें मजबूरी में स्वयंम ही श्रमदान कर नहर मरम्मत का कार्य करना पड़ रहा है। जिससे वह अपने खेतों में धान की फसलों की सिंचाई कर सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...