(विकासनगर)छात्र-छात्राओं के लिए करियर कार्यशाला आयोजित कि
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। सेपियंस स्कूल विकासनगर में कक्षा नौवीं और कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आकाश इन्स्टीट्यूट की ओर से एक करियर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था कि छात्र-छात्राएं अपनी मानसिक अवस्था को समझें और उसी के अनुरूप विषय का चयन करें। पहले से ही एक लक्ष्य निर्धारित किया जाए। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि उन्हें एक समय सारणी बनाकर अपनी दिनचर्या का पालन करना चाहिए, जिससे वह भविष्य में अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्णतया सक्षम हो सकें। जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्यारहवीं कक्षा के विषय को अपने मन में चुनाव कर व अन्य गतिविधियों से संबंधित कई प्रशनों के उत्तर दिए। कार्यशाला में प्रवीन गोयल, राहुल मिश्रा, पीयूष वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन तनेजा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...