(विकासनगर)डेंगू के प्रकोप को नियंत्रित करने में सरकार असफल: कांग्रेस
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,04 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश भर में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण लगाने में असफल होने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की राजधानी वाले देहरादून शहर में ही डेंगू का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है।पछवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवाण अग्रवाल ने बताया पछुवादून में दिन प्रतिदिन डेंगू विकराल रूप लेते जा रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पछवादून में कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसके परिचित या घर में कोई डेंगू से पीडि़त ना हो। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जरूरी आम मुद्दों से मुंह मोड़कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं और जनता को उनके हाल पर ज्यूं का त्यूं छोड़ दिया है। प्रशासन द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए जरुरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डेंगू से निपटने की कोई तैयारी न तो प्रशासन कर रहा है, न सरकार ही कोई कदम उठा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि सरकार डेंगू, मलेरिया की भयंकर बीमारी को महामारी घोषित कर जनता को तत्काल उपचार उपलब्ध कराए, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। बताया कि सेलाकुई-लांघा रोड औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक काम करते हैं, लेकिन इन क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सड़कों और नालियों में पानी जमा रहता है, जिससे श्रमिक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पछुवादून के अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं। मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें देहरादून के अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। कहा, प्राइवेट अस्पतालों में महंगा उपचार कराना गरीब जनता की सामर्थ्य से बाहर है, जिससे मरीज बिना सुविधा वाले सरकारी अस्पतालों में ही दम तोड़ रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से सभी अस्पतालों में पुख्ता व्यवस्था करने और डेंगू को महामारी घोषित कर इसके नियंत्रण के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास शर्मा, पीसीसी सदस्य संजय जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पूर्व शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, प्रेमप्रकाश अग्रवाल आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...