(विकासनगर)दवा कंपिनयों के नकली क्यूआर कोड, आउटर बॉक्स व शराब क लेबल छापने वाला गिरफ्तार

  • 02-Jun-25 12:00 AM

विकासनगर,02 जून (आरएनएस)। एसटीएफ ने प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के क्यूआर कोड, आउटर बॉक्स और शराब के नकली लेबल छापने वाले एक व्यक्ति को सेलाकुई के बायाखाल से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दवा कंपनियों के 658 स्टीकर और 386 शराब के स्टीकर बरामद किए गए हैं। आरोपी इन नकली स्टीकरों को देहरादून के प्रिंटिंग प्रेस से डिजाइन कर छपवाता है और दिल्ली के एक व्यक्ति को भेजता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी जिन लोगों के कहने पर नकली क्यूआर कोड, रैपर बनवाता था। एसटीएफ उनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment