(विकासनगर)धूमधाम से मनाया गया साईं मंदिर का स्थापना दिवस

  • 06-Feb-25 12:00 AM

विकासनगर,06 फरवरी (आरएनएस)। साईं मंदिर लाइन जीवनगढ़ का बीसवां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से साईं पालकी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में साईं के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। साईं मंदिर लाइन जीवनगढ़ के स्थापना दिवस पर सुबह मंदिर में भक्तों ने साईं बाबा की मूर्ति का 108 लीटर दूध से अभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से शहर में पालकी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु साईं भजनों पर थिरकते नजर आए। दोपहर बारह बजे से भक्तों ने मंदिर परिसर में भजनों का गायन शुरू किया। इस मौके पर साईं नाथ तेरे हजारों हाथ, शिरड़ी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, मेरे आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए, दीपावली मनाई सुहानी, मेरे साईं बाबा के हाथों में जादू का पानी जैसे भजनों से श्रद्धालुओं ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। समापन पर भक्तों ने साईं पालकी के सामने माथा टेककर मंगत मांगी। इस दौरान सोनू रोहिला, सुनील जायसवाल, अमित मेहंदीरत्ता, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, रिंकू कनौजिया, कुनाल अग्रवाल, मनित अग्रवाल, सरोज देवी, संजय अग्रवाल, दीपक, दिनेश अरोड़ा, नवनीत अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment