(विकासनगर)पछुवादून में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

  • 03-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,03 अक्टूबर (आरएनएस)। पछुवादून में भी मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गयी। आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकले। इसके चलते अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के झटके आने के बाद काफी देर तक लोग घरों के बाहर ही टहलते रहे। करीब पौने तीन बजे पछुवादून क्षेत्र के विकासनगर, हरबर्टपुर, डाकपत्थर, सहसपुर, सेलाकुई साहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गयी। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गये। लोग काफी देर तक भूकंप के झटकों के फिर से आने के डर के चलते घरों से बाहर ही चहलकदमी करते रहे। विकासनगर बाजार में व्यापारी भी दुकानों के बाहर निकल गये। भूकंप का खौफ लोगों के चेहरों पर साफ झलक रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय बाद पछुवादून में भूकंप के तीव्र झटके महसूस हुए। रमेश चंद्र नौटियाल, राजीव शर्मा, महेश्वर प्रसाद, शिक्षक अनंत सोलंकी आदि का कहना है कि जिस तरह से भूकंप के झटके महसूस किये गये वह झटके कुछ देर तक रहते तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था। कहा भूकंप के झटके आये, लेकिन क्षण भर के लिए ही आये। कहा कि ऐसे झटके देर तक आते हैं तो भारी नुकसान हो सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment