(विकासनगर)पति, सास सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज

  • 05-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगम रोड हरिपुर निवासी महिला ने अपने पति, सास, ससुर और ननद पर शादी के बाद से मारपीट कर दहेज के लिए उत्पीड़पन करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंजू पत्नी परम सिंह रावत निवासी निगम रोड हरिपुर सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी कुछ समय पूर्व परमवीर सिंह रावत पुत्र बलवीर सिंह रावत निवासी सेंवलीरोड बनियावाला से हुई। बताया कि शादी के बाद से ही पति, ससुर बलवीर सिंह, सास देवेश्वरी रावत और ननद पूनम दहेज के लिए उत्पीडऩ करते हैं। बताया कि इस मामले में मामला पुलिस हेल्प लाइन में भी चला, लेकिन आरोपी ससुराली दहेज पर अड़े हैं। कहा कि ऐसे में वह ससुरालियों की मांग के अनुरूप कहां से दहेज लायेगी। जिस पर ससुराली रात दिन मारपीट कर उसे ताने देते हैं। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई बबीता रावत को सौंपी गयी है। कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment