(विकासनगर)पशु पालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,06 अक्टूबर (आरएनएस)। पशुपालन विभाग के तत्वावधान में पशु चिकित्सालय सहिया द्वारा ग्राम मथेऊ में कैम्प आयोजित कर पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण कर दवापान, एवं बांझपन निवारण के लिए दवाइयों का वितरण कर पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी सहिया डॉ. नरेंद्र लाल ने कैम्प में उपस्थित पशुपालकों को राज्य सेक्टर, जिला सेक्टर, योजना के अंतर्गत बकरी पालन व गौ पालन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया की बकरी पालन के अंतर्गत 10 बकरी, एक बकरा के लिए सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। साथ ही एनएलएम योजना के अंतर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन और फीडर प्रोडक्शन के लिए पचास प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही पशुपालकों से पशुधन बीमा योजना पशुओं पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया गया। कहा कि दस पशुपालकों केकेसीसी क्रेडिट कार्ड के फार्म भी भराये गए। इस मौके पर प्रीति चौहान, दिगम्बर सिह, सूरत सिह, एस एस परमार, अनिल सिह, सविता चौहान, सोनिया, कमला, रीना चौहान, हर्षिता चौहान, प्रदीप सिह, आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...