(विकासनगर)पूर्व सीएम ने महासू मंदिर हनोल में पूजा अर्चना कर मत्था ठेका

  • 22-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,22 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दो दिवसीय जौनसार बावर क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना कर देवता का आशीर्वाद लिया। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को तहसील के अणु गांव में एक शादी समारोह में शिरकत की। रविवार सुबह पुर्व सीएम ने हिमाचल प्रदेश के हाट कोटी में हाटेशवरी मन्दिर में दुर्गाष्टमी पूजा अर्चना करने गये। महासू देवता मंदिर हनोल में देवता के दर्शन कर उन्होंने कहा कि महासू देवता न्याय के देवता उनके कार्यकाल के दौरान महासू मन्दिर को पांचवें धाम की प्रक्रिया के रुप मे मास्टर प्लान रुप-रेखा नियोजन चरण में थी। कहा कि अब प्रधानमंत्री ने हनोल दिव्य भव्य बनाने के लिए मास्टर प्लान स्वीकृति कर दिया। जिसे शीध्र मूर्त रूप दिया जाएगा ?।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, प्रभारी तहसीलदार गयार दत्त जोशी, मन्दिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल, वरिष्ठ सदस्य राजा राम शर्मा, त्रेपन सिंह, राजेन्द्र नौटियाल, पुजारी नरेश जोशी, प्रबन्धक नरेंद्र नौटियाल, विक्रम सिंह, रोशन लाल, जय किशन जोनी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment