(विकासनगर)पेयजल आपूर्ति ठप होने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। बीते एक सप्ताह से पेयजल किल्लत झेल रहे अलसी गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अलसी-सकनी मोटर मार्ग के सुधारीकरण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर दी है। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। प्रदर्शन करने लोक निर्माण विभाग कार्यालय साहिया पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि अलसी गांव के लिए गडेता खड्ड से तीन किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाई गई है। इससे गांव की पांच सौ की आबादी को पेयजल आपूर्ति होती है। सड़क सुधारीकरण के दौरान पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसकी शिकायत कई बार लोक निर्माण विभाग से की गई, लेकिन क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को प्लास्टिक पाइप लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था कर लाइन को सुचारु किया, लेकिन तीन किमी लंबी यह लाइन कई जगहों पर लीक हो रही है। इससे गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है। कई बार गुजारिश करने के बाद भी पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं होने से गुस्साए ग्रामीण मंगलवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय साहिया पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें तीन किमी दूर गडेता खड्ड से पानी ढोना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में कुंदन सिंह बिष्ट, सरदार सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह, आलम सिंह, भाव सिंह, कल सिंह, रघुवीर खन्ना, कृपाल सिंह, जयपाल सिंह, परम सिंह, चतर सिंह आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...