(विकासनगर)प्रथम फाउंडेशन ने 90 गांवों में खोले बाल पुस्तकालय

  • 07-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से सहसपुर, विकासनगर, कालसी ब्लॉक के 90 गांवों में बाल पुस्तकालय खोले गए हैं। इन पुस्तकालयों में बाल साहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक माह पुस्तकों की अदला-बदली कर नौनिहालों को कथा, कहानियों के साथ ही महापुरुषों के जीवन चरित्र पढऩे के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक राकेश कलाकोटी ने बताया कि बच्चे किताबों के बजाय मोबाइल फोन से अधिक चिपके रहते हैं, जिससे उनमें बचपन से ही अध्ययन की प्रवृत्ति विकसित नहीं हो पाती है। मोबाइल के अधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे के साथ ही गलत आदतें पडऩे की आशंका भी बनी रहती है, जबकि किताबों के अध्ययन से मानसिक विकास होता है। बच्चों को मोबाइल से दूर कर किताबों की दुनिया में ले जाने के लिए गांवों में बाल पुस्तकालय खोले गए हैं। इन पुस्तकालयों में चित्र कथाओं के साथ ही उत्कृष्ट बाल साहित्य भी मौजूद है। बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से कई गतिविधियां भी संपन्न कराई जाएंगी, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास हो सके। शनिवार को फाउंडेशन की ओर से केदारावाला पंचायत समेत विकासनगर ब्लॉक की अन्य कई पंचायतों में पुस्तकालय खोले गए। इस दौरान संस्था के राज्य समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, उमा शंकर, अजय कलाकोटी, जयंत, दिनेश् चंद्रा, शिखा, कुलदीप, रवीना, कमल नखोलिया, मनोज कुमार, गिरीश गौड़, विकास आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment