(विकासनगर)मतदेय स्थल बदलने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,06 फरवरी (आरएनएस)। ग्राम पंचायत खारसी के ग्रामीणों ने विधानसभा, लोकसभा और ग्राम पंचायत के चुनावों के लिए मतदेय स्थल को बदलने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी चकराता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में सड़क न होने के कारण ग्राम पंचायत का मतदेय स्थल चैमा छानी पंचायत भवन में तथा विधानसभा और लोकसभा चुनावों का मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा बैरावा में निर्धारित किया जाता था। यह गांव से दूर है। वर्ष 2020 में ग्राम खारसी तक पक्की सड़क का निर्माण हो चुका है। इससे अब पोलिंग पार्टी को गांव तक पहुंचना आसान होगा व मतदाताओं को भी अपने गांव में ही मतदान करना सुलभ होगा। लोगों ने मांग की है कि अब सभी चुनावों के लिए मतदेय स्थल ग्राम पंचायत खारसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारसी में ही बनाया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद सिंह, अमित सिंह चौहान, महावीर सिंह, जयपाल सिंह, मातवर सिंह, श्याम सिंह, टीकम सिंह, दीवान सिंह, शूरवीर सिंह पंवार, वीरेंद्र पंवार,धीरेन्द्र सिंह रावत, दिवान नेगी, अभिनाश शाही, अनुशी जोशी, रोहन, अरुण, मुकुल, नरेश, संदीप, आंचल, दिव्या जोशी, यशिका, रवीना आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...