(विकासनगर)मौसम में उतार-चढ़ाव से बीमार पड़ रहे लोग

  • 01-Jun-25 12:00 AM

विकासनगर,01 जून (आरएनएस)। मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमार हो रहे हैं। रविवार को विकासनगर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन रात के तापमान में अंतर से उप जिला अस्पताल की ओपीडी में 60 से अधिक डायरिया से पीडि़त बच्चे व बुजुर्ग रोज आ रहे हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढऩे के साथ लू चलने की आशंका है। इससे अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़े हैं। बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उप जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू राणा ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 60 से 65 मरीज आ रहे हैं। इसमें 35 से 40 बच्चे डायरिया से पीडि़त रहते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि रात और दिन के तापमान से अधिक अंतर होने से रोग प्रतिरोधी क्षमता प्रभावित होती है। साथ ही पाचन तंत्र भी बिगड़ता है। दूषित खानपान और पानी की कमी होने पर लोग डिहाइड्रेशन और डायरिया से ग्रसित हो जाते हैं। गले में बैक्टीरिया के संक्रमण से बच्चे दूध भी कम पीते हैं। अतिरिक्त आहार लेने से कतराते हैं। इससे डायरिया की आशंका बढ़ जाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment