(विकासनगर)राजस्व विभाग ने की विद्यालय भूमि की सीमांकन जांच
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में राजस्व विभाग ने विद्यालय भूमि का सीमांकन करने की प्राथमिक जांच की। जिसमें विद्यालय की भूमि को भौतिक रूप से कम पाया गया। अभिभावक शिक्षक समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह तोमर ने बताया कि विद्यालय परिसर में पांच प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण कार्य होना है। बताया जिसके लिए पूर्व में चयन की गई भूमि वर्तमान में अलावा नदी से हुए कटाव के कारण उपयोगी नहीं है, जिसके कारण प्रयोगशाला कक्षों के लिए नई जगह का चयन किये जाने के उद्देश्य से विद्यालय की भूमि का सीमांकन कराया जा रहा है। राजस्व उप निरीक्षक मोती लाल जिनाठा ने बताया कि विद्यालय भूमि सीमांकन की प्रारम्भिक जांच की गई है, जिसमे भौतिक रूप से भूमि कम पाई गई है। प्रधानाचार्य जेएस बंगारी ने बताया कि जब तक राजस्व विभाग द्वारा भूमि सीमांकन की जांच पूरी नहीं होती है, तब तक प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण कार्य कराया जाना संभव नही है। इस दौरान स्वरूप सिंह चौहान, बिरेन्द्र लाल, गीता राम डिमरी, शमशेर सिंह तोमर आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...