(विकासनगर)लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : अनुज गुलेरिया
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,04 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा ग्रामीण मंडल ने बुधवार को अंबाडी शक्ति केंद्र पर बूथ सत्यापन की नितित बैठक आयोजित की, जिसमें समस्त बूथ अध्यक्षों की कार्यकारणी, पन्ना प्रमुखों और शक्ति केंद्र संयोजक का ओटीपी ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापन किया गया। बैठक में पहुंचे किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अनुज गुलेरिया ने सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कहा कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना होगा। कहा सभी को अपने-अपने बूथ को मजबूत करना होगा। ताकि चुनाव के समय पार्टी को ज्यादा से ज्यादा बढ़त मिल सकें और केंद्र में फिर से मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बन सकें। कहा जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी चाहिए। इस दौरान अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, मोहित ठाकुर, चतर सिंह, योगेंद्र चौहान, विक्रम चौहान, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...