(विकासनगर)लोक निर्माण विभाग ने अधूरा छोड़ा सड़क सुधारीकरण का कार्य
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। तहसील के कुंजा गांव के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। धर्मावाला-कुंजा के बीच सड़क का दो सौ मीटर हिस्सा तीन साल से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क के सुधारीकरण को ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाई। विधायक के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने सुधारीकरण का कार्य शुरू किया, लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद इसे अधूरे में ही छोड़ दिया है। ग्रामीण रमेश, दिलशाद, महबूब का कहना है कि बीच में ही काम छोड़ देने से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां ई-रिक्शा और दो पहिया वाहन कई बार पलट चुके हैं, इससे कई लोग चोटिल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द सुधारीकरण का कार्य पूरा करने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल का कहना है कि संबंधित एसडीओ को सड़क के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...