(विकासनगर)वरीयता निर्धारण पर एलटी समायोजित शिक्षकों में खुशी
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। प्राथमिक शिक्षा संवर्ग से एलटी में समायोजित शिक्षकों की वरीयता संबंधी मामले में कोर्ट से निर्णय आने पर खुशी की लहर है। शिक्षकों ने कहा कि इस निर्णय से उनको जायज हक मिल सकेगा। प्राथमिक शिक्षा संवर्ग से एलटी में समायोजित शिक्षकों को भी पदोन्नति का लाभ मिलेगा। जूहा स्कूल शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल ने बताया कि वर्ष 1989 से वर्ष 2006 तक प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति वेतनमान 5500-9000 पर प्रधानाध्यापक प्राथमिक और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हुई, जिन्हें बाद में एलटी संवर्ग में समायोजित किया गया। इन सभी शिक्षकों के एलटी ग्रेड में वरीयता पर विवाद चल रहा था, लेकिन अब कोर्ट ने एलटी संवर्ग में समायोजित हुए सभी प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण समान वेतनमान प्राप्त करने की तिथि से निर्धारित करने का आदेश दिया है, जिससे प्रदेश में प्राथमिक संवर्ग के सैकड़ों शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इससे भविष्य में भी प्राथमिक शिक्षक एलटी संवर्ग में जाने को इच्छुक होंगे। कोर्ट के निर्णय पर जूहा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा चौहान, उपाध्यक्ष अजय सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल, चकराता ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष संतराम जिनाटा ने खुशी जाहिर करते हुए इसे प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...