(विकासनगर)वार्ड पांच केशरबाग में सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

  • 02-Jun-25 12:00 AM

विकासनगर,02 जून (आरएनएस)। वार्ड पांच केशरबाग में लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। एक तो कीचड़ और दूसरी तरफ सड़क पर गड्ढे हो रखे हैं। इसके अलावा जगह-जगह सिचाई गूलें टूटी हुई हैं। जिसका पानी भी सड़क पर जमा हो रहा है। केशरबाग उत्थान समिति ने तत्काल सड़क और टूटी सिंचाई गूलों को ठीक करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। केशरबाग उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि केशरबाग में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया है। चार महीने से खुदाई का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।बताया कि खुदाई के कारण पूरी सड़कें क्षतिग्रस्त हो रखी हैं। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं। बारिश में कीचड़ जमा हो रहा है। जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बताया कि खुदाई के दौरान कॉलोनी की पेयजल और सिंचाई गूलें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण पानी सड़क ही बह रहा है। जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कहा कि जल्द ही अगर सड़कों, पेयजल लाइनों और गूलों की मरम्मत नहीं हुई तो केशरबाग उत्थान समिति निर्माण एजेंसी और नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगी। इस दौरान महेंद्र सिंह नेगी, गीता राम गौड, आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment