(विकासनगर)शहर के व्यस्ततम बाबूगढ़ चुंगी चौक पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,01 जून (आरएनएस)। विशहर के मुख्य चौक चौराहों पर पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने से रात के समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सबसे अधिक खतरा व्यस्ततम बाबूगढ़ चुंगी चौक पर बना रहता है। इस चौक पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यहां लंबे समय से हाईमास्ट लाइट लगाए जाने की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही है। बाबूगढ़ चुंगी चौक शहर का व्यस्ततम चौक है। यहां से लांघा डायवर्जन और भीमावाला डायवर्जन है। दोनों ही डायवर्जन यातायात के दृष्टि से व्यस्त हैं। लांघा डायवर्जन से छरबा, केदारावाला, बालूवाला, रूद्रपुर, लांघा के साथ ही बिन्हार के एक दर्जन गांवों के लिए वाहन चलते हैं, जबकि भीमावाला डायवर्जन से एक दर्जन से अधिक गांवों के वाहनों का संचालन होता है। इसके साथ ही हरबर्टपुर की ओर आने जाने वाले वाहन रात दिन इस चौक से होकर गुजरते हैं। बावजूद इसके इस चौक के दोनों ओर पथ प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं है। जबकि यहां पर लंबे समय से हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की जा रही है। चौक के आसपास घनी बस्ती होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती हैं। स्थानीय बाशिंदे राजीव शर्मा, रजत निषाद, अंकित, मनोज सैनी, अश्वनी, सुदेश आदि ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन से कई बार यहां पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था करने की मांग की जा चुकी है। उधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि नगर के प्रत्येक चौराहे पर हाई मॉस्क लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...