(विकासनगर)शहीद स्मारक पर सफाई अभियान चलाया
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। लायंस क्लब यमुना वैली और जैन बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेटस कि छात्र-छात्राओं ने शनिवार को शहीद स्मारक पर साफ-सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। जिसमें उनके द्वारा शहीद स्मारक में उगी घास व झाडियों को काटकर उसे एक जगह पर एकत्रित कर नष्ट किया गया। इस दौरान उन्होंने आसपास पड़े कूड्ढे को भी एकत्रित कर उसे नगरपालिका के वहान में डाला गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष यमन चौधरी ने सभी को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमें खुले में कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए, हमें इसे नगरपालिक के द्वारा लगाये गये कूडे दान में ही डालना चाहिए, इससे हमरा शहर स्वच्छ रहेगा और बिमारियों का खलतरा भी कम बना रहेगा। साफ-सफाई अभियान में एनसीसी पच्चीस छात्राएं सम्मिलित रही जिनकों क्लब के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मनि किया गया। इस दौरान अभिनव अग्रवाल, संजय कौशिक, संजय शर्मा, अजय गोयल, दिनेश जयसवाल, निकिता, जानवी, अंजलि आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...