(विकासनगर)शिक्षकों-छात्रों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,16 अक्टूबर (आरएनएस)। बाल विवाह के खिलाफ एक अहम कदम के तौर पर समर्पण संस्था की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा और देखभाल से जुड़े सभी हितधारकों ने बच्चों को बाल विवाह से बचाने और उनके अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण का वादा किया। इस मौके पर राइंका बरोटीवाला के प्रधानाचार्य रघुराज सिंह ने कहा हम हर बच्चे की सुरक्षा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चा न सिर्फ सुरक्षित रहे बल्कि उसे उसके वाजिब अधिकार भी मिलें। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े बच्चों के कई अधिकार हैं। एक जिम्मेदार संस्थान के तौर पर हम उनके इन अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि जिले का हर बच्चा स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे और यह बाल विवाह से पूरी तरह मुक्त जिला बने, हम अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं रखेंगे। समर्पण संस्था के परियोजना प्रबंधक शांति प्रसाद पोखरियाल ने बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 50 गांव और उनमें पढऩे वाले विद्यालयों में यह कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे। कार्यक्रम में सहायक परियोजना समन्यवयक मानसी मिश्रा ने छात्रों को आह्वान किया कि वह बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई की अनदेखी न करें। अपने घर व समाज में इस कुरीति को दूर करने हेतु उनकी सामान जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में समर्पण संस्था की ओर से सुपरवाइजर सुमित नेगी और शबीना खान ने विचार रखे।
Related Articles
Comments
- No Comments...