(विकासनगर)सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राइंका त्यूणी मारी बाजी

  • 06-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,06 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय इंटर कॉलेज चकराता पुरोड़ी में उत्तराखंड राज्य स्थापना पर आधारित विकासखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली 15 टीमों में से प्रथम स्थान पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी, द्वितीय स्थान पर राइंका सावड़ा व तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कालेज चकराता रहा। खंड शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी के दिशा निर्देश पर ब्लॉक समन्वयक तिलक सिंह चौहान द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी ने कहा कि छात्र छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान, क्विज आदि प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं का लगातार आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। वहीं उन्हें प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के प्रति उनमें रुचि बढ़ेगी। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चकराता जीपी थपलियाल द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र छात्राओं को आगे बढऩे का मंच मिलेगा। साथ बदलते जमाने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में उन्हे इसके लिए तैयार किया जा सकेगा। इस अवसर पर प्रवीण जग्गी सिकंदर चौहान, शिवदत्त उनियाल, सरदार सिंह, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment