(विकासनगर)स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधरोपण

  • 02-Jun-25 12:00 AM

विकासनगर,02 जून (आरएनएस)। आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के दृष्टिगत सेलाकुई स्थित इक्फाई विश्वविद्यालय ने स्वच्छता अभियान चलाकर पौधे रोपे गए। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं फ्री स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किए गए इस अभियान में प्लास्टिक के प्रयोग को न्यून करने का संकल्प लिया गया। साथ ही राजावाला रोड पर विवि के कुलपति सहित दर्जनों प्रोफेसरों ने भी प्लास्टिक कचरा को एकत्रित कर स्वच्छता में सहयोग किया। इस दौरान कुलपति डॉ. रामकरण सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान के द्वारा समाज में लोगों को प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के लिए जागरूक किया जा सकता है। साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्हें संवेदनशील बनाया जा सकता है।इस अभियान की शुरुआत विवि परिसर में पौधरोपण से की गई। जहां अश्वगंधा, कपूर एवं जामुन सहित औषधीय गुणों से युक्त दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। गैर सरकारी संस्था फ्री स्माइल फाउंडेशन के निदेशक रवि त्यागी ने कचरा उठान के लिए थैला एवं दस्ताने वितरित कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए पूर्व में भी इक्फाई विवि बृहद स्तर पर पौधा रोपण अभियान चला चुका है। कुलसचिव डॉ. रमेश चंद्र रमोला ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को भी प्लास्टिक प्रयोग को न्यून करने के लिए समय-समय पर जागरूक करता रहता है और आज के इस अभियान से न सिर्फ छात्र बल्कि आमजन भी प्रेरणा ले सकेगा। इस स्वच्छता अभियान के द्वारा करीब चालीस थैलों में प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे कचरा प्रबंधन क्षेत्र में भेजने की व्यवस्था की गई। इस अभियान में इक्फाई लॉ स्कूल की डीन डॉ. मोनिका खरोला, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अलका चौधरी, संजीव बिष्ट, बीएस राव, वर्तिका शर्मा एवं पार्थ उपाध्याय मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment