(विकासनगर)स्वास्थ्य शिविर में 41 लोगों की जांच हुई

  • 04-Oct-23 12:00 AM

विकासनगर,04 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला जज और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव के निर्देशानुसार देहरादून के कोर ग्रुप की संस्था मनरूप चैरिटी एंड रिचर्स सेंटर इंडिया ने आपदाग्रस्त जाखन गांव में पीडि़त परिवारों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य चेकअप के लिए बुधवार को निशुल्क शिविर का आयोजन किया, जिसमें 41 लोगों का चेकअप किया गया। शिविर में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पष्टा में रह रहे पीडि़त परिवारों के 41 सदस्यों का हेल्थ चेकअप किया गया, जिसमें 26 बड़े और 15 स्कूली छात्र - छात्राओं का फुल बॉडी चेकअप किया गया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों का रक्त सैंपल भी लिया गया, जिसमें कई व्यक्ति ऐसे पाए गये जिनको हल्के बुखार की शिकायत थी, उनके रक्त सैंपल को सीबीसी जांच के लिए भेजा गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आये डॉक्टर धीरेन्द्र द्वारा सभी लोगों का फुल बॉडी चेकअप करने के बाद रोग ग्रस्त लोगों को उपचार हेतु निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। संस्था के सदस्य आयुष वर्मा ने बताया किस प्रकार लोग आजकल डेंगू के प्रकोप से झूझ रहे है और अचानक प्लेटलेट्स गिर जाने से कई लोगों की मौते भी हो चुकी है। बताया हमारी संस्था और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नहीं चाहता है की आपदाग्रस्त परिवारों को विभागों की चूक और लापरवाही की वजह से परेशानियां झेलनी पड़े। इसके लिए संस्था के माध्यम से निरंतर हर संभव मदद धरातल पर की जा रही है और सभी पीडि़त परिवारों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इस दौरान गुरप्रीत सिंह, सुमित सिंह टोंक, रीतू चौहान, ममता चौहान, उषा तिवारी,मनीषा, सुदीप थाप आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment