(विकासनगर)हिचकोले खाकर तहसील मुख्यालय पहुंच रहे अधिकारी, फरियादी
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। कालसी तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, उप शिक्षाधिकारी कार्यालय और डाकघर को जाने वाली एकमात्र सड़क एक दशक से जर्जर है। सड़क को देखने पर एक बरसाती नाला नजर आता है। स्थानीय बाशिंदे प्रताप सिंह, जालम सिंह, दीवान सिंह, चतर सिंह, बामो देवी, सुनील चौहान, प्रभुदयाल ने बताया कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इसी सड़क से सभी अधिकारी आवागमन करते हैं, बावजूद इसके एक दशक से सड़क सुधारीकरण की कोई भी जहमत नहीं उठा रहा है। बताया कि तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में अपने काम के सिलसिले में जाने वाले बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो जाता है। वाहनों में सवार लोग भी हिचकोले खाते हुए पहुंचते हैं। इतना ही अधिकारियों के वाहन भी हर रोज हिचकोले खाकर तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पहुंचते हैं। स्थानीय बाशिंदों ने बताया कि सड़क सुधारीकरण के लिए कई बार तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई गई। लोगों का कहना है कि इससे तहसील दिवस की उपयोगिता पर भी सवालिया निशान लगते हैं। इस संबंध में एसडीएम युक्ता मिश्रा का कहना है कि तहसील मुख्यालय को आने वाली सड़क के सुधारीकरण के लिए संबंधित विभाग को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएंगे। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने कहा कि दैवीय आपदा निधि में तहसील मार्ग सुधारीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही मार्ग सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...