(विकासनगर) बीसीसीआई ट्रॉफी में खेलेंगी रेनबो एकेडमी की दो छात्राएं

  • 19-Nov-24 12:00 AM

विकासनगर, 19 नवम्बर (आरएनएस)। बाड़वाला स्थित रेनबो चिल्ड्रंस एकेडमी की दो छात्राओं का चयन बीसीसीआई की ऑल इंडिया अंडर-15 वन डे ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम में हुआ है। छात्राओं के चयन पर पछुवादून के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। प्रधानाचार्य आरती पंवार ने बताया कि ग्राम डुमेट चीलियो निवासी प्रस्थी बाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। जबकि दूसरी छात्रा सोनम वर्मा पिछले वर्ष इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सोनम विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। वह जौनसार-बावर के नगऊ गांव की निवासी हैं।इस प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा के कटक में 21 नवंबर से होना है। इससे पहले प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ों का विशेष कैंप हरिद्वार स्थित मामस क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया था। दोनों छात्राओं के चयन से न केवल उनके परिवारों में, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment