(विकासनगर) विज्ञान के उपयोग से समाज में तरक्की लाएं युवा : पुंडीर
- 16-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर, 16 नवम्बर (आरएनएस)। शिवालिक कॉलेज में शनिवार को साइंस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान विषयों पर अपनी विचारधारा और वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत किया। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें नए विचारों और खोजों की ओर प्रेरित करती हैं। कहा कि विज्ञान वर्तमान दौर में तरक्की का माध्यम है। 21वीं सदी विज्ञान की सदी है, लेकिन यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि विज्ञान का गलत उपयोग समाज के विनाश का कारण भी बन सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान और नवाचार के माध्यम से समाज में तरक्की लाने की नसीहत दी। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और उत्साह को बढ़ाया। मौजूद सभी लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. अनिता रावत, अजय कुमार, प्रहलाद सिंह, सुमधुर पंत आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...