(विकासनगर) शिक्षकों को नई तकनीक से खुद को अपडेट करना होगा : महानिदेशक
- 16-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर, 16 नवम्बर (आरएनएस)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में बाल चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने शिरकत कर अपने मॉडल के स्टॉल लगाए। बाल चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहीं शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में निजी शिक्षण संस्थानों से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जरूरत सिर्फ बच्चों को उचित मंच प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नई तकनीक के साथ खुद को अपडेट करना होगा। शिक्षकों को शिक्षण में नवाचार अपनाने होंगे। कहा कि वर्तमान दौर में साजिश के तहत सरकारी शिक्षा व्यवस्था को कमतर करके प्रचारित किया जा रहा है। लेकिन ये भी सच्चाई है कि सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक एक कड़ी प्रतिस्पर्धा से चुनकर आते हैं। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि शिक्षणेत्तर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम होती हैं। इन गतविधियों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास का सृजन होता है। एससीईआरटी की निदेशक वंदना गब्र्याल ने कहा कि पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किया जा रहा है। इससे बच्चों को स्वरोजगारपरक शिक्षा मिल सकेगी। बाल चौपाल में शामिल हुए बच्चों ने सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान विषय के मॉडल स्टॉल लगाए। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप रावत, प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी अवनींद्र बड़थ्वाल, अतुल शर्मा, संत राम जिनाटा, बाबूराम शर्मा, कांता प्रसाद सती, मायाराम शर्मा, सत्येंद्र रावत, अजय तिवारी, विकास रोहिला आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...