(विकासनगर)12 अक्टूबर तक भुगतान न हुआ तो लोनिवि कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विकासनगर,05 अक्टूबर (आरएनएस)। लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत वर्ष बरसात में किये गए मार्ग सफाई कार्यो का भुगतान न किये जाने की शिकायत क्षेत्र के जेसीबी मालिकों ने उपजिलाधिकारी चकराता से की। जेसीबी संचालकों ने शीघ्र भुगतान न होने पर लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। एसडीएम चकराता को भेजे ज्ञापन में जेसीबी संचालकों ने लिखा है कि 2022 में बरसात के मौसम के दौरान मलबा हटाने का लोनिवि अस्थाई खंड चकराता से अनुबंध हुआ था। कहा कि अनुबंध के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मार्गों को खोलने व मलबे की साफ सफाई का कार्य किया था। जिसके बाद से सभी जेसीबी मालिक भुगतान के लिए विभाग व अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विभाग टालमटोली कर रहा है और उनके लाखों का भुगतान न करने का कोई ठोस कारण नहीं बता रहा है। जेसीबी संचालकों का कहना है कि उनके अनुबंध की समयावधि भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन उन्हें भुगतान नही हुआ है, जिससे उनके समक्ष ऑपरेटरों और बाजार की देनदारी का संकट खड़ा हो रहा है। कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। संचालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा 12 अक्तूबर तक उनका भुगतान नही किया जाता है तो वह 13 अक्तूबर से लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी कर धरना देने को मजबूर होंगें। ज्ञापन देने वालों में अतर सिह, गम्भीर सिह, धूमी, इन्द्र सिह, कृपाल राणा, शांतिराम, खुशीराम, यशपाल ठाकुर आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...