(विदिशा)अलर्ट मोड पर विदिशा पुलिस: चेक पोस्ट बनाकर की जा रही चेकिंग, लाखों रुपए कैश और कच्ची शराब की जब्त

  • 15-Oct-23 12:00 AM

विदिशा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। विदिशा जिले में भी पुलिस कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने अवैध नकदी और कच्ची शराब जब्त की है।विदिशा के एडिसनल एसपी समीर यादव ने बताया कि जिला प्रशासन अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग टीम गठित की गई है। बीते तीन-चार दिनों में इन टीमों ने अच्छी कार्रवाई की है। आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करते हुए गंजबासौदा में लगभग एक लाख रुपए नगद और करीब 100 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।वहीं विदिशा जिले के ग्यारसपुर में लगभग 3 लाख पचास हजार रुपए नगद जप्त किया है। अलग-अलग स्थान पर प्रशासन चेक पोस्ट बनाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जो भी अवैध काम हो रहे हैं उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध सामग्री का परिवहन करते पकड़े गए लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment