(विदिशा)कांग्रेस के प्रत्याशी सिंधु विक्रम सिंह ने भरा नामांकन
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विदिशा 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की शमशाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिंधु विक्रम सिंह शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ विदिशा पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकालकर नामांकन किया। रैली में खुली जीप में सिंधु विक्रम सिंह अपनी पत्नी और कांग्रेसी नेता के साथ सवार थे। पुलिस ने स्वामी विवेकानंद चौराहे से कलेक्ट्रेट जाने वाले रास्ते पर समर्थकों को रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेसी प्रत्याशी सिंधु विक्रम सिंह कांग्रेस की नेताओं के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, राजेश यादव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।इस अवसर पर सिंधु विक्रम सिंह ने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बहुत लंबी तपस्या के बाद लोगों का इतना स्नेह मिलता है। मैं एक बार इलेक्शन हार गया और हमारी बहू भी दो बार इलेक्शन हार गई है। उसके बाद भी सब लोगों ने लगातार काम किया। हमारी बहू ज्योत्सना ने पैर-पैर पूरी विधानसभा घूमी और हार का अंतर बहुत कम रहा है। बहुत लंबे अरसे के बाद लोगों का स्नेह मिल रहा है। यह हम सब की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी मिलकर चुनाव में काम करेंगे और प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...