(विदिशा)कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने भरा नामांकन

  • 30-Oct-23 12:00 AM

विदिशा 30 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने बाइक रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया।विदिशा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी शशांक भार्गव के समर्थन में सोमवार को माधवगंज चौराहे पर एक चुनावी सभा हुई। शशांक भार्गव ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली निकाली। सैकड़ों बाइक की रैली शहर के मुख्यमार्गों से होती हुई निर्वाचन कार्यालय पहुंची, जहां कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे सहित कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।इस दौरान शशांक भार्गव ने कहा कि जनता ने उन्हें पिछली बार भी मौका दिया था। इस बार भी जनता उन्हें जीत दिलाएगी। भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन के बारे में भार्गव ने कहा कि वे पिछली बार हारे थे, इस बार भी हारेंगे। भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा में शासकीय कर्मचारी, नगर पालिका कर्मचारी और खरीदे गए लोगों को शामिल हुए थे। जबकि उनकी रैली में कार्यकर्ता स्वयं अपनी इच्छा से शामिल हुए हैं। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment