(विदिशा)चार्टर्ड बस में लगी आग, बाल बाल बच्चे यात्री

  • 30-Oct-23 12:00 AM

विदिशा 30 अक्टूबर (आरएनएस)। नेशनल हाईवे 146 सागर रोड पर सोमवार की दोपहर में ग्राम चकपाटनी के पास एक चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि दोपहर में सवारी लेकर भोपाल से सागर एक चार्टर्ड बस जा रही थी, चकपाटनी के पास अचानक पीछे की तरफ इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ तो ड्राइवर ने साइड में गाड़ी लगाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया और उसमें जो सामान था वह भी बाहर निकाल लिया गया था।तब तक बस आग पकड़ चुकी थी थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक डायल 100 और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के आधा घंटे तक कोई नहीं पहुंचा था। सड़क पर आग के गुबार उठ रहे थे, जिसके चलते आवागमन बंद हो गया था। करीब एक घंटे तक सड़क पर चक्काजाम की स्थिति रही।ग्रामीणों ने बताया कि बस में आग लगने के कारण डीजल का टैंक भी फट गया। जोरदार धमाके से लोग दहशत में आ गए। इसके बाद नगर पालिका की दमकल को भेजा गया था जिसने आग पर काबू किया हालांकि तब तक बस जल चुकी थी। बस में 23 यात्री सवार थे जिन्हें दूसरे वाहनों से भेजा गया। बस चालक ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment