(विदिशा)जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
विदिशा 13 अगस्त (आरएनएस)। एक मां ने जनसुनवाई में अपने बेटे की मौत को हत्या बताया है। मृतक की मां मुन्नी बाई ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया। महिला पेट्रोल खरीद कर जनसुनवाई में पहुंची। जैसे ही उसने आत्मदाह का प्रयास किया वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और पेट्रोल छीन लिया।करीब 15 दिन पहले 23 साल के लालू अहिरवार का शव सोठिया रेलवे फाटक के पास मिला था। शव की गर्दन और हाथ के पंजे कटे हुए थे। मुन्नी बाई ने बताया कि उनका बेटा भोपाल में गार्ड की नौकरी करता था।महिला का आरोप है कि चाची मोहनी, उसके पति, फैसन खान और राजा पर ने बेटे की हत्या की है। मुन्नी बाई के अनुसार, मोहनी ने लालू से 20 हजार रुपए मांगे थे। रुपए देने से मना करने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।21 जुलाई को मोहनी ने लालू को घर बुलाया और फिर पैसों की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लालू भोपाल जाने निकला, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते रहे। रात 2:54 बजे जीआरपी विदिशा ने लालू के शव मिलने की सूचना दी।परिवार का आरोप है कि गुलाबगंज पुलिस और जीआरपी ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। अब इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि जीआरपी को जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। एडिशनल एसपी के निर्देश पर मृतक का मोबाइल, जो पुलिस के पास है, परिवार को सौंपा जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...