(विदिशा)तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा,ड्राइवर की मौत

  • 27-Dec-24 12:00 AM

विदिशा 27 दिसंबर (आरएनएस)। लश्कर पुर रोड पर शुक्रवार को एक रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी के अनुसार, पीपलखेड़ा निवासी शैलेंद्र अहिरवार (25) शुक्रवार को ट्रैक्टर लेकर हिनोतिया से लश्करपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान लश्करपुर से पहले उसका ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में शैलेन्द्र ट्रैक्टर के नीचे दब गया।राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment