(विदिशा)दर्दनाक हादसा: विदिशा में खदान में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विदिशा 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में खदान में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त नेहा मालवीय (उम्र 17 साल) और रोनक मालवीय (उम्र 16 साल) पिता रेवा राम के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दोनों के शव को खदान से बाहर निकला गया।जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गुलाब गंज तहसील के ग्यारसपुर की है। दोनों बहनें परिवार के साथ खेत पर काम करने गई हुई थी। बरसात का मौसम होने के कारण खेत के पास बने गड्ढे में पानी भर गया था। जिसमें दोनों बहनों का शव मिला है। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पायी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। वहीं दोनों बहनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...