(विदिशा)दो शातिर चोरों से सोने-चांदी के जेवर बरामद
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विदिशा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सिविल लाइन पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस ने दो शातिर चोरों को हिरासत में लिया है।उन्होंने दुर्गा मंदिर और रेलवे के सब इंजीनियर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों के पास से एक लाख रुपए के जेवर सहित नगद राशि भी बरामद हुई है।इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। जब उन दोनों से पूछताछ की गई। तब उन्होंने विदिशा में घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।आरोपियों ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देकर ट्रेन से इटारसी भाग गए थे। जिसके बाद जीआरपी इटारसी ने विदिशा पुलिस को सूचना दी थी।जिसके बाद विदिशा पुलिस उन दोनो चोरों को विदिशा लाई और जब शक्ति से उन दोनों चोरों से पूछताछ की गई। उन्होंने खुलासा किया कि 27 सितंबर को दुर्गा नगर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।उसके बाद 5 अक्टूबर को तखतमल कॉलोनी में एक सूने आवास में चोरी की थी जिसके बाद वह ट्रेन से इटारसी भाग गए जहा जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। सिविल लाइन पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके 1 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और 15 सौ रुपए बरामद कर लिए है।सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपी कुछ समय पहले भी चोरी के अपराध में जेल में थे। छूटने के बाद उन्होंने विदिशा में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों में अंकित मालवीय विदिशा के रंगियापुरा का निवासी है।जबकि विकास लोधी मंडीदीप का रहने वाला हो। उनके पास से 1,04,000 के जेवर और करीब 1500 रूपए की नगदी जब्त की गई। दोनों को रिमांड पर लेकर अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...