(विदिशा)पिकअप पलटी, 16 मजदूर घायल
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
विदिशा 2 जुलाई (आरएनएस)।जिले के पारसी टुंडा और हंसुआ गांव के बीच मंगलवार सुबह एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार धान रोपाई के लिए कटनी से आए मजदूर थे। हादसे में 16 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पारसी टुंडा के एक किसान ने धान की रोपाई के लिए कटनी जिले से मजदूरों को बुलाया था। मजदूरों का यह दल मंगलवार सुबह विदिशा पहुंचा। उन्हें गांव ले जाने के लिए एक पिकअप वाहन की व्यवस्था की गई थी।रास्ते में पिकअप की कमानी टूट गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।डॉ. सुधीर ने बताया कि एक वाहन पलटने से कुल 16 मरीज अस्पताल लाए गए थे। इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। बाकी मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं।हादसे की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार इदरीश खान और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। सभी घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित किसान और वाहन मालिक से पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...