(विदिशा)प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है घुमंतू समाज-राज्यमंत्री गौर

  • 18-Sep-25 12:00 AM

विदिशा 18 सितंबर (आरएनएस)।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में घुमंतू समाज के कल्याण और उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं जिससे इस समुदाय के लिए आने वाला भविष्य और ज्यादा उज्जवल होगा। यह बात पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने विदिशा में घुमंतू समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि हमारा घुमंतु समुदाय कभी वंछित था और मुख्य धारा से जुडऩे के लिए इंतजार करता था लेकिन वर्तमान सरकार ने इस समुदाय के हित में कई अहम पहल की हैं जिससे ये समाज भी आगे बढ़ रहा है।राज्यमंत्री गौर ने विदिशा और गंजबासौदा में 20-20 लाख की लागत से दो सामुदायिक भवनों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने घुमंतू समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना बनाने का भी ऐलान किया। राज्यमंत्री गौर ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा में 60त्न या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए योजना बनाई जाएगी। उन्होंने घुमंतू समाज के लोगों के दस्तावेजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की बात भी राज्यमंत्री गौर ने कही। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानि 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक प्रतिवर्ष समस्या निवारण शिविर लगाकर घुमंतु समाज के लोगों के लिए दस्तावेज बनाए जाएंगे।कार्यक्रम में विदिशा विधायक मुकेश टंडन, गोरेलाल बार्चे, विजय दीक्षित, खुमान सिंह रघुवंशी, बाबूलाल बंजारा, सुमन लोहापीटा किशोर पाठक, लखन विश्वकर्मा, घुमंतु विभाग के संचालक नीरज वशिष्ठ समेत बड़ी संख्या में समाज की माताएं बहनें मौजूद रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment