(विदिशा)भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन ने भरा नामांकन
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विदिशा 30 अक्टूबर (आरएनएस)।मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का आज अंतिम दिन था। विदिशा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल चले और आमजन का आशीर्वाद लिया।भाजपा उम्मीदवार टंडन का जगह-जगह लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां रिटर्निंग अधिकारी को अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस दौरान बीजेपी वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर शर्मा, तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक राजश्री सिंह मौजूद थे।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायेंगे। पिछले पांच साल के दौरान भाजपा का कार्यकर्ता जनता के बीच में सेवा का कार्य करता रहा है।भाजपा कार्यकर्ता ने कोरोना काल हो, बाढ़ के समय लोगों के बीच पहुंचकर सेवा की। इन सब को लेकर जनता के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद मांगे। जनता के आशीर्वाद से उनकी जीत होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...