(विदिशा)लटेरी ब्लॉक के जन शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

  • 07-Aug-25 12:00 AM

विदिशा 7 अगस्त (आरएनएस)। लटेरी ब्लॉक में जिला शिक्षा अधिकारी के नए आदेश से जन शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है। 4 जुलाई को जारी किए गए इस आदेश के अनुसार जन शिक्षकों को अब प्रतिदिन संकुल केंद्र में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। साथ ही दो शालाओं का नियमित निरीक्षण भी करना होगा।इस आदेश के विरोध में शुक्रवार को लटेरी ब्लॉक के सभी जन शिक्षक एकत्रित होकर बीआरसी कार्यालय पहुंचे। जन शिक्षकों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया।जन शिक्षकों का आरोप है कि उन पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि बीआरसी और डीपीसी कार्यालयों की भूमिका को लगातार सीमित किया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि इन परिस्थितियों में वे अपने पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं।बीआरसी प्रमोद विश्वकर्मा को सौंपे गए इस्तीफे में जन शिक्षकों ने अपनी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें मूल शालाओं में वापस भेजा जाए। शिक्षकों का यह भी कहना है कि आदेश की आड़ में उनके कार्य क्षेत्र को असंतुलित किया जा रहा है। इससे न केवल उनके कार्यभार में वृद्धि हुई है बल्कि मानसिक दबाव भी बढ़ा है।इस घटनाक्रम के बाद अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं। यह देखना होगा कि प्रशासन इस सामूहिक इस्तीफे और शिक्षकों की मांगों पर क्या कदम उठाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment