(विदिशा)वाहन चोर को गिरफ्तार

  • 09-Jun-25 12:00 AM

विदिशा 9 जून (आरएनएस)। जिले की पठारी पुलिस ने वाहन चोरी रोकथाम अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इन बाइक की कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी और एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के निर्देशन में यह विशेष अभियान 1 जून से 30 जून तक चलाया जा रहा है। मामला तब सामने आया जब बड़ोह निवासी राजेन्द्र प्रसाद रैंकवार ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई।उप निरीक्षक गौरव बाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम बाबई खुर्द पहुंची। वहां आरोपी भगवान सिंह अहिरवार को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने अपने साथी गुल्ला आदिवासी का नाम भी बताया, जो अभी फरार है।पुलिस ने आरोपी से हीरो हौंडा डॉन (नीला रंग), हीरो पैशन (काला रंग), बजाज डिस्कवर और यामाहा लिबेरो बरामद की हैं। भगवान सिंह के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस व 35(1)(4) बीएनएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी ने बताया कि जिलेभर में वाहन चोरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment